Kid At Police Station : महज तीन साल का एक छोटा बच्चा अपनी मां की चोरी की हरकतों से परेशान होकर थाने पहुंचा और फिर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Mummy Complaint Police Station: जब भी घर में चोरी होती है तो लोग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हैं और जांच की गुहार लगाते हैं. हालांकि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. महज तीन साल का एक छोटा बच्चा अपनी मां की चोरी की हरकतों से परेशान होकर थाने पहुंचा और फिर महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है और अब यह इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा खेलते-खेलते मां की शिकायत महिला पुलिस कर्मचारी को बता देता है और महिला अपनी शिकायत एक पेज पर लिखती है।
यह भी पढ़े: फिर गिरे सरिया और सीमेंट के दाम, नया घर बनवाने वालों हुई चांदी, जानें ताजा रेट
छोटा बच्चा थाने पहुंच गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा थाने पहुंचकर अपनी मां की शिकायत बताता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह किस बात से परेशान है तो आइए हम आपको बताते हैं कि बच्चा क्यों परेशान था। दरअसल, तीन साल के बच्चे की मां अक्सर उसके पास मौजूद चॉकलेट चुरा लेती है,
जिससे वह गुस्सा हो जाती है और फिर पुलिस के पास पहुंचकर इसकी शिकायत करती है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा न सिर्फ शिकायत करता है, बल्कि मां को जेल में डालने को भी कहता है।
मासूमियत वाले वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया था
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी बार-बार पूछती है कि मम्मी और क्या कहती हैं? बच्चा अपने अंदाज में खेलते हुए सब कुछ बता देता है। फिलहाल कई लोगों ने इस मासूम वीडियो को पसंद किया और फिर अपनी प्रतिक्रिया दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था।
देखे वीडियो:
मम्मी के खिलाफ शिकायत लिखाने थाने पहुंचा तीन साल का मासूम बोला- मेरी मम्मी चोरी करती हैं मेरा चॉकलेट, जेल में डाल दो, देखें वायरल वीडियो pic.twitter.com/NwWbvz1Bmo
— Priya singh (@priyarajputlive) October 17, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो को देखकर हजारों लोग हंस रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आजकल बच्चे बहुत एडवांस हो रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह, बढ़िया। इसके बाद से माहौल बन गया है।
यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus XTEC: इस दिवाली केवल 5 हजार देकर खरीदे हीरो बाइक, मिलेंगे कई फीचर्स और उपहार