बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने मचाया कहर, खेतों में फसलें बर्बाद, घरों के उड़े टीनशेड

बारिश

बड़वानी। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बदले मौसम के मिजाज के बीच सोमवार की देर शाम से तेज हवा-आंधी व बारिश शुरू हुई जो कई घंटों तक जारी रही. इस दौरान खेतों में खड़ी किसानों की फसलें चौपट हो गईं। कई किसानों के खेतों में फसल फंस गई।

वहीं, आंधी के कारण घरों और दुकानों में लगे हुए टिन के बने शेड तेज़ हवा के चलने से पूरी तरह उड़ गए और कई जगहों पर पेड़ भी धराशायी हो गए. हवा और आंधी के कारण बिजली भी गुल हो गई, जिसे कई घंटे बाद चालू किया जा सका. जिला मुख्यालय स्थित पुराने कलेक्ट्रेट के सामने बने परिसर की दुकानों के बाहर लगे हुए टीन शेड भी उखड़ गए।

बारिश से शहर में कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए

सोमवार की शाम करीब 6 बजे से तेज धूल भरी आंधी के साथ ही जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा का प्रकोप देखा गया। रात 11 बजे तक तेज हवा चलती रही। तेज हवा और आंधी से ज्यादातर किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी रबी सीजन में बोई गई ज्यादातर फसलें फंस गई।

यह भी पढ़े:- देश का पहला First Electric Highway जानें क्या है इसकी खूबियां

गेहूं-चना और मक्का सहित सब्जियों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। सोमवार शाम से बेमौसम बारिश और तेज हवा- तूफान से हुए नुकसान की तस्वीरें मंगलवार सुबह देखने को मिली. खेतों में चारों ओर क्षति के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। जहां गेहूं-चना और मक्का सहित सब्जियों की फसल गिर गई है,

वहीं कई जगहों पर घरों और दुकानों के टीन के छप्पर उखड़ते देखे गए. कुछ जगहों पर पेड़ भी गिरे देखे गए। खराब मौसम ने अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले तीन-चार दिनों से आसमान में काले घने बादल छाने के साथ ही तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है। सोमवार की शाम हवा-आंधी का विकराल रूप देखने को मिला, जिसने किसानों की फसल को चौपट कर दिया।

अब किसान मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। मंगलवार को भारतीय किसान संघ प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहीं, राज्यसभा सांसद ने भी प्रभावित किसानों के खेतों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

यह भी पढ़े:- रोज चाय के साथ गपागप खाते हैं 2 से 3 रस्क तो तुरंत कर दें बंद, वरना…

कांग्रेस नेता राजन मंडलोई ने जायजा लिया

जिला मुख्यालय से सटे गांवों में बेमौसम बारिश व आंधी से फसलों को हुए नुकसान के बाद पूर्व पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राजन मंडलोई ने भी खेतों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने सरकार से किसानों के हित में फैसले लेकर विशेष कदम उठाने की मांग की है।

मुआवजे को लेकर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी किसानों की नहीं, पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की सरकार है. मुआवजे के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। मुआवजे में कई तरह की विसंगतियां हैं। नुकसान लाखों का है और मुआवजा दो सौ से चार सौ रुपए तक दिया जाता है। वर्तमान में हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को जायज ठहराया जाए मुआवजा दिया जाए।

लोनसरा गांव के किसान दामा जी सोलंकी ने बताया कि सोमवार की रात अचानक हुई बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि किसानों ने बैंकों और व्यापारियों से कर्ज लेकर फसल बोई है. मौसम के बदलने से अब फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है।

यह भी पढ़े:- इंदौरः भगवान से मांगी नौकरी की मन्नत, पूरी नहीं होने पर मंदिरों में की तोड़फोड़, CCTV के आधार पर हुआ अरेस्ट