बड़वानी। कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पकड़ने में राजपुर पुलिस को सफलता मिली है। घटना को मामा-भांजे ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
बुधवार दोपहर को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस घटना का खुलासा किया।पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक पिता श्रवण भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी भींगारफल्या रणगांव रोड को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी रितेश पिता चैनसिंग अलावा निवासी मंडवाड़ा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दोनों आरोपियों ने फरियादी अजय पिता ताराचंद पाटील निवासी जलगीन को कट्टे की नोक पर लूट लिया था। दोनों आरोपियों ने फरियादी अजय से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल तथा 80 रुपए नगद लूट लिए थे और फरार हो गए थे।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी दीपक से मोटरसाइकिल तथा एक देशी कट्टा भी जब्त किया है।
इस कार्रवाई में राजपुर टीआई राजेश यादव, उनि वीरबहादुरसिंह चौहान, उनि विमल तिवारी, उनि रितेश खत्री, सउनि प्रतापसिंह जाधव, आशीष पंडित, प्रआ बंशीलाल रावत, योगेश पाटील, आरक्षक पंकज, निर्मल, कपिल भालेकर, अमित डोडवा, गेंदालाल, राजकुमार, बलदेव बघेल, अरुण मुजाल्दा का सहयोग रहा।
ऐसे की लूट
पुलिस के अनुसार गत 12 मार्च को फरियादी अजय पिता ताराचंद पाटील निवासी जलगोन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 7 बजे वह मोटरसाइकिल से रिश्तेदार को लेने के लिए जलगोन फाटे पर गया था। रात करीब 7.45 बजे पहुंचा,
और रिश्तेदार का इंतजार कर रहा था, तभी रात्रि 8 बजे के आसपास राजपुर तरफ से दो लड़के पैदल आए और एक लड़के ने उसे गन बताकर मोटरसाइकिल की चाबी और 80 रुपए छिन लिए। वहीं उसका मोबाइल भी ले लिया। दोनों मोटरसाइकिल लेकर जुलवानिया तरफ भाग गए।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर। आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन तथा एएसपी आरडी प्रजापति व राजपुर एसडीओपी पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक पिता श्रवण को गुजरात के सुरत में गिरफ्तार किया और थाने लाई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने भांजे रितेश के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब फरार आरोपी रितेश की तलाश में जुटी है।
खाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए लूट लिया
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह और उसका भांजा रितेश पिता चैनसिंग अलावा पैदल जा रहे थे, तभी जलगोन फाटे पर उन्हें एक व्यक्ति अकेला मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल पर बात करते हुए दिखा।
उन्हें खाने-पीने के लिए पैसों की जरुरत थी, इसलिए उस व्यक्ति को लुटना आसान लगा। और दोनों मामा-भांजे ने मिलकर उस व्यक्ति को कट्टा दिखाकर मोटरसाइकिल व मोबाइल तथा 80 रुपए छीन लिए और फरार हो गए थे।
यह भी पढ़े: गौरव दिवस की नौटंकी करने वाले अब हो जाओ सावधान-आचार्य सत्यम