राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति रतलाम मालवा बैनर तले प्रथम बार क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा चक्रवर्ती सम्राट महाराजा विक्रमादित्य का अवतरण दिवस उज्जैन में भव्यस्तर पर आज 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल एकम को राजपूत धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक ठा. सत्येंद्रसिंह पंवार कदवाली एवं कार्यक्रम प्रभारी ठा. देवेन्द्र सिंह पंवार पिपलोदा द्वारकाधीश ने बताया कि उक्त आयोजन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पंवार गढ़ी भैंसोला के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है जिसमें मालवा के प्रमुख ठिकानेदार, पूर्व जागीरदार एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के सामाजिक प्रतिनिधि बंधु बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त समारोह प्रातः 11 बजे से राजपूत धर्मशाला में प्रारंभ होगा। इसके पूर्व प्रातःकाल बाबा महाकाल एवं कुलदेवी मां हरसिध्दि के मंदिर में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम में प्रथम सत्र में चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य महाराज की ऐतिहासिकता, वंश परंपरा एवं अभी तक उनके कालखंड के प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्य पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
उक्त विचार गोष्ठी में प्रसिध्द पुरातत्वविद डॉ. आरसी ठाकुर अध्यक्ष अश्विन शोध संस्थान महिदपुर, डॉ. रमण सोलंकी पुराविद विक्रम विवि, डॉ. यतींद्रसिंह सिसौदिया निदेशक म.प्र. सामाजिक शोध संस्थान, डॉ. ध्रुवेन्द्रसिंह जोधा शोध अधिकारी भोपाल, चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य महाराज की ऐतिहासिकता एवं अभी तक विभिन्न स्थानों से उनके बारे में प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
समारोह में संस्था द्वारा तैयार करवाई गई चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य महाराज की प्रतिमा का लोकार्पण अतिथियों की उपस्थिति में होगा। समारोह में विक्रमादित्य महाराज के व्यक्तित्व और उनकी प्रेरणादायक शिक्षा को जन जन में प्रचारित, प्रसारित करने वाले सक्रिय, समर्पित बंधुओं को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान का क्षत्रिय महापुरूषों जैसे चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य, महा-योध्दा पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप आदि की एक हजार प्रतिमा लगवाने का जो पुनीत संकल्प लिया है उसके लिए संस्था द्वारा उनका विशेष सम्मान किया जाएगा।
यह भी पढ़े: 3 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ बाबा रामदेव के मंदिर का होगा लोकार्पण