आशीष पांडे खंडवा। आज कुछ श्री दादाजी भक्तों द्वारा दादा दरबार में मनमाने ढंग से अपनी मर्जी से जो कार्य किया जा रहा है उसी कार्य को रोकने हेतु एवं 84 खंभों के भव्य संगमरमर के मंदिर के निर्माण कार्य के लिए आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।
श्री दादाजी दरबार में ट्रस्ट द्वारा मनमाने ढंग से टीन सेड निर्माण कार्य एवं जगह-जगह से प्लास्टर आदि अपने आप ऊखड़ने के बाद भद्दे रूप से उसकी रिपेयरिंग आदि का कार्य एवं वर्तमान में लग रहे टीन शेड से दोनों मंदिर के शिखर दर्शन भी नहीं होने के बावजूद भी रिपेयरिंग दिआ का कार्य कर,
श्री दादाजी भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर श्री दादाजी के भेंट स्वरूप दी गई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब-जब की 84 खंभों के भव्य संगमरमर के मंदिर निर्माण की श्री छोटे दादा जी की इच्छा अनुसार लगभग 92 ट्रक संगमरमर के तराशे हुए पत्थर विगत कई वर्षों से खंडवा में रखे हुए हैं,
और लगभग सभी श्री दादाजी भक्त चाह रहे हैं वह खंडवा से हो या देश विदेश से लगभग सभी भक्तों की यही इच्छा है कि श्री छोटे दादा जी की इच्छा अनुसार संगमरमर के 84 खंबो के भव्य मंदिर का निर्माण करें किंतु ट्रस्ट द्वारा हटता पूर्ण तरीका अपनाकर मर्जी से मनमाने रूप से कार्य किया जा रहा है,
जो कि एक भक्तों की भावना से खिलवाड़ है आज आज कुछ दादाजी भक्तों द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया इस ज्ञापन में यह सब दर्शाया गया है कि दादा जी के 84 खंभों को जो निर्माण कार्य के लिए सभी की इच्छा है उस अनुसार कार्य होना चाहिए।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिया है गरीबों को सम्मान से जीने का अवसर