कन्या भोज व पग पूजा कर मनाई श्री रामनवमी, 1000 कन्याओं को वितरित की पठन सामग्री

कन्या भोज
चैत्र नवरात्रि के समापन पर बजरंग दल ने कराया धार्मिक आयोजन पग पूजन व कन्या भोज कर मनाई श्री रामनवमी शहीद पार्क पर 1000 कन्याओं को वितरित की पठन सामग्री

कन्या भोज कार्यक्रम। मां भक्त मंडल और विहिप बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को वर्तमान परिदृश्य में भी नई पीढ़ी को अवगत कराने के निहितार्थ भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव और चेत्र नवरात्रि के समापन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा,

रविवार को शहीद पार्क पर पग पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें 1000 कन्याओं के पांव पखार कर भोजन कराया गया और सेवा बस्ती की कन्याओं को पठन-पाठन सामग्री वितरित की। बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के अनुसार पग पूजन व कन्या भोज समारोह में,

Vishwa Hindu Parishad के National President Padma Shri से सम्मानित डॉ. रविंद्र नारायण सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नन्द दास दंडोतिया, प्रान्त संयोजक महेश आंजना विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर शहर भर के गणमान्य नागरिक विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता और विहिप बजरंग दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।

कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार से की गई। जिसमें 11 बटुकों ने विधि विधान से मंत्रोच्चार किया और सभी कन्याओं का पूजन प्रारंभ किया गया। माता स्वरूप में पहुँची कन्याएं। मां भक्त मंडल के संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि कार्यक्रम स्थल सहित पार्क पर 1000 कन्याओं के पूजन और भोज के दौरान नौ कन्याओं को माता स्वरूप में श्रंगाररीत कर विशेष पूजन किया गया।

यह भी पढ़े: AAI द्वारा संचालित Airports स्वयं सहायता समूहों को प्रदान करते हैं स्थान

रामनवमी: कल निकलेगी भव्य शौभायात्रा, भगवा झंडे से पटा शहर, जोरों पर तैयारी