ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, सामने आया ये वीडियो

पुलिसकर्मियों

भोपाल में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. जिसमे से एक व्यक्ति की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनिया क्षेत्र के अंतर्गत हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चला रहे चालक ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह घायल कर दिया. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसमें से तीन तो किसी तरह बच गए लेकिन एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह इलाका भोपाल के बागसेवनिया का है।

जहां सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मियों को तेज गति से कार चला रहे चालक ने बुरी तरह कुचल दिया. . घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। चला गया। पुलिस ने कार व चालक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चालक व साथियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े: चाण्क्य नीति: ऐसे पुरुषों को महिलाएं दिल से करती हैं पसंद, जिनके अंदर होते ये गुण

जानिए कैसे हुआ यह हादसा?

एबीपी संवाददाता ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि आरक्षक धर्मराज मेहरा राकेश मेहरा और उनके साथ आए दो पुलिसकर्मी नारायण नगर सर्विस रोड पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार से दौड़ती एक कार उनकी तरफ आती नजर आई।

इनमें से तीन पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाई। लेकिन धर्मराज कार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मैंने एडीसीपी राजेंद्र सिंह भदौरिया से इस पूरे मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पुलिस कार के नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंच गई है।

देखे वीडियो

मालिक से पूछताछ में पता चला है कि मालिक ने एक मोबाइल एप के जरिए किराए पर कार दी थी, जिसके बाद जानकारी जुटाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: Ujjain में Mahakal कारिडोर का ड्रोन से लिया भव्य नजारा, देखिए वीडियो