Ola ने लांच किया सस्ता Electric Scooter, सिर्फ ₹599 में करें बुकिंग, जानें फीचर्स और माइलेज

Ola Electric Scooterओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) ने एक बार फिर भारतीय बाजारों में अपना ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल 21 अगस्त को भी इसी कीमत पर Ola S1 को लॉन्च किया था। लेकिन बाद में कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी है।

 Ola S1 Electric Scooter की दूसरी एंट्री है

आपको बता दें कि यह शुरुआती कीमत है। Ola S1 कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है, जो कीमत के मामले में Ola S1 Pro से नीचे है। पावर के लिए इसमें 3 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पर ARAI स्टैंडर्ड 141 किमी की रेंज मिलती है।

ओला इलेक्ट्रिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें बेसिक मोड में 128 किमी की रेंज मिलेगी, साथ ही नॉर्मल मोड में 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी की रेंज मिलेगी, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है। यह अपने सेगमेंट में आने वाला सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

यह भी पढ़े: बदलने वाले है 1 सितंबर से LPG-CNG की कीमत, जानें तेज होगी या घटेगी कीमत

ओला एस1 को ओला एस1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है

साथ ही इसमें MoveOS दिया गया है. इसमें संगीत प्लेबैक, नेविगेशन, साथी ऐप तक पहुंच और रिवर्स मोड है। ये सभी सुविधाएं Ola S1 Pro पर भी उपलब्ध हैं। मूवओएस 3 की वजह से इसमें मूड्स, डिजिटल की शेयरिंग, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, इम्प्रूव्ड रीजन, स्कूटर ई डॉक्युमेंट्स जैसे कई फीचर मिलेंगे।

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में 5 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट मिलता है।

यह भी पढ़े: साबरमती नदी पर बना Atal Bridge, इंजीनियरिंग की खूबसूरत मिसाल, देखे….

मध्यप्रदेश: धार जिले के मनावर में नकली खाद बनाने वाले व्यापारी के यहां छापा, देखे वीडियो