MPPSC पास नहीं कर पाई फिर भी नकली SDM बन दौरे कर, महिलाओं को नोकरी दिलाने लगी

MPPSC MPPSC : इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीलम पाराशर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यह महिला खुद को एसडीएम कहती थी। पुलिस ने यह भी बताया कि नीलम पाराशर ने एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी की थी, लेकिन वह पास नहीं हो पाई। शायद उसने सभी से झूठ बोला था कि उसने राज्य सेवा की परीक्षा पास कर ली है और इसलिए वह एसडीएम बनकर इधर-उधर घूमने लगी।

व्यापारी से लिया माल

पैसे मांगे तो जेल भिजवा दूंगी डीसीपी निमिश अग्रवाल ने बताया कि खुद को एसडीएम बताने वाली महिला का नाम नीलम पाराशर (उम्र 40 साल) है. वह खुद को देपालपुर इलाके की एसडीएम बताती थी। वह लोगों को फ्लॉन्ट करतीथा।

गौतमपुरा के एक व्यापारी की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया. महिला कुछ दिन पहले खरीदारी करने आई थी। माल लेने के बाद व्यवसायी ने बिल भरने को कहा, पैसे देने की जगह जेल भेजने की धमकी दी।

उनके पास राज्यपाल मंगू भाई के हस्ताक्षर वाला एक पत्र भी मिला है। इसमें उनके तबादले का जिक्र है। अपराध शाखा के अनुसार नीलम पाराशर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी लेकिन उसका चयन नहीं हो सका।

कई अधिकारियों को देखकर वह अपने स्वर में काम करने लगा। उनके भाषण और चाल-चलन के साथ उनके जीने का तरीका पूरे अधिकारियों जैसा है। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास इतने नियुक्ति पत्र और पत्र कहां से आए।

यह भी पढ़े: No Overtime: ऑफिस का समय खत्म होते ही Samsung का यह माउस कर्मचारी के हाथ से हो जाएगा गायब! देखे वीडियो

Chanakya Niti: सांप से भी बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं, ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

TOLL TAX को लेकर सरकार का बड़ा फ़ैसला, बंद हुआ आम लोगों के लिए टोल, CM के इस फ़ैसले ने मुफ़्त किया सफ़र