विधायक ने दिए महिला मंडल को वाघ यंत्र, रहवासियों ने की सामुदायिक भवन बनवाने की मांग

विधायकसनावद। शहर के वार्ड क्रमांक 17 ओमकारेश्वर रोड स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भजन कीर्तन के लिए महिला मंडल को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सचिन बिरला के द्वारा वाद्य यंत्रों का सेट प्रदान किया गया। जिससे महिला मंडल में हर्ष व्याप्त है।

महिला मंडल की ओर से सावित्रीबाई व ममता बाई मालाकार ने विधायक श्री बिरला से वार्ड में स्थित पुराने डाक बंगले परिसर के जीर्णोद्धार, बाउंड्री वाल व क्षेत्र की जनता के लिए सामुदायिक भवन बनवाने की भी मांग की गई है।

वार्ड के निलेश मालाकार ने बताया कि वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई सामुदायिक भवन, धर्मशाला या अन्य कोई स्थान नहीं है, जिससे धार्मिक व सामाजिक आयोजन करने में क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,

यदि पुराने डाक बंगले का जीर्णोद्धार व सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाता है तो इलाके के लोगों को लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि रहेगी। जिस बात पर विधायक श्री बिरला ने आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी मंत्री से चर्चा कर भवन बनवाने के प्रयास करने की बात कही है ।

यह भी पढ़े: Concacaf: कनाडा ने जमैका को 4-0 से हराकर 36 वर्षों बाद पुरुष विश्व कप में किया प्रवेश

पेट्रोल-डीजल की कीमतें: एक हफ्ते में 6वीं बढ़ोतरी के साथ कुल वृद्धि 4-4.10 रु