Medical Prescription in Hindi : मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो गई है। एमपी के एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एमबीबीएस की हिंदी भाषा में लिखी किताबें देखी गईं।इसी बीच सतना के एक डॉक्टर ने सीएम की सलाह पर एक पर्चा लिखा जो वायरल हो रहा है।
शुरू होने के 24 घंटे के भीतर सतना में तैनात एक चिकित्सा अधिकारी ने मरीज का फॉर्म हिंदी में लिखा है. जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश सिंह द्वारा लिखा गया यह नुस्खा अब वायरल हो रहा है।
दरअसल डॉ सर्वेश ने इस पत्रक में आरएक्स की जगह ‘श्री हरि’ लिखा था और नीचे उन्होंने सभी दवाओं के नाम हिंदी भाषा में भी लिखे थे। अब इस पत्रक की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है। सीएम शिवराज ने दिया आइडिया आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक भाषण में कहा था,
यह भी पढ़े: New toll policy: खुशखबरी- कम होने जा रहा गाड़ियों का टोल टैक्स, आई नई टोल पॉलिसी, जानें नियम
कि दवाएं हिंदी में ही लिखी जानी चाहिए तो क्या हर्ज है? इसके बाद डॉ. सर्वेश सिंह ने उनकी बात मान ली और सच कर दिया. दरअसल सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा था- ‘Rx की जगह ‘श्री हरि’ लिखकर क्रोसिन के नीचे लिख दें।
इसमें क्या दिक्कत है
Medical Prescription in Hindi : इसके बाद डॉक्टर सर्वेश ने पेट दर्द से पीड़ित महिला का हिंदी में रूप बनाया। उन्होंने उस महिला की केस स्टडी हिंदी में भी लिखी। फिर उन्होंने ‘श्री हरि’ लिखते हुए उस पत्रक पर 5 औषधियाँ लिखीं, उन्होंने सभी के नाम हिंदी में ही लिखे।
कौन हैं डॉ. सर्वेश सिंह जिनका पेपर वायरल हो रहा है?
आपको बता दें कि डॉ सर्वेश ने साल 2017 में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। तीन साल पहले डॉ सर्वेश सतना जिले के कोटर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे, तभी से यहां के लोगों का इलाज कर रहे हैं।