Yashwant Plaza इंदौर के Eye और डेंटल क्लिनिक में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Yashwant Plazaइंदौर स्थित छोटी ग्वालटोली पुलिस स्टेशन एरिया के Yashwant Plaza में रात 9 बजे Suddenly Closed Shop में भीषण आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। आग लगने से प्लाजा में अफरा-तफरी मच गई।

छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी सविता चौधरी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना के पास यशवंत प्लाजा में भूतल पर सूरज आई सेंटर और डेंटल क्लिनिक में भीषण आग लगी है. इधर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्लाजा के निचले हिस्से को खाली करा लिया गया.

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी है। जो रात में बंद रहता है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Yashwant Plaza की बाकी दुकानों में लग सकती थी आग

Fire Brigade की माने तो Eye Center में लगी आग Yaswant Plaza में बनी अन्य Shop’s में भी Spread यानी फैल सकती थी. Yashwant Plaza के अंदर कई मोबाइल की दुकानें भी हैं। अगर आग वहां पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन दमकल की मुस्तैदी से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़े: रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में आखिर क्यों लिए सिर्फ 4 फेरे, जानें इसके पीछे की वजह

मात्र 5 हजार रु में शुरू करें ये धांसू Business, प्रतिमाह होगी लाखों की कमाई