Solar Stove: बाजार में कई तरह की इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे- ओवन, इंडक्शन चूल्हा आदि मौजूद हैं। लेकिन लोगों की निर्भरता ज्यादा गैस के चूल्हे पर ही है। हालांकि, उस समय को नहीं भूला जा सकता, जब लोग लकड़ियों के चूल्हे पर खाना बनाते थे। पर अब गैस के चूल्हे से सब आसान सा हो गया है,
लेकिन एक दिक्कत है गैस सिलेंडर को बार-बार भरवाने की। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम भी लोगों को खासा परेशान करते हैं। अगर आप भी इन सब दिक्कतों के कारण परेशान हैं, तो हम आपको सोलर चूल्हे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप गैस के सिलेंडर को पूरी तरह भूल सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
Solar Stove के बारे में जान लीजिए
अगर हम इस सोलर स्टोव की बात करें तो सरकार की ओर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इस सोलर स्टोव को लॉन्च किया है, जो सोलर एनर्जी से चलेगा यानी इसे गैस की नहीं बल्कि सूरज की रोशनी की जरूरत होगी, जो इसे चार्ज करेगी।
दरअसल, इस चूल्हे का नाम ‘नूतन चूल्हा’ रखा गया है और सबसे खास बात ये कि ये रिचार्जेबल है। अपने दिल्ली स्थित आवास पर ऑयल मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इसे लॉन्च किया था, और इस दौरान इसी चूल्हे पर तीन टाइम का खाना पकाया और परोसा भी गया। इस चूल्हे की लाइफ 10 साल बताई गई है।
यह है काम करने का तरीका
आपको इस Solar Stove को अपने किचन में रखना होगा। यह स्टोव सोलर प्लेट से केबल वायर के माध्यम से जुड़ा होता है और इस सोलर प्लेट को छत पर रखा जाता है। फिर इस सोलर प्लेट से ऊर्जा पैदा होती है और केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है। उसके बाद आप उस पर पका सकते हैं।
कीमत कितनी है?
इस Solar Stove की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और अब इसका कमर्शियल लॉन्च हो रहा है। वहीं, इसकी कीमत 18 से 30 हजार रुपये के आसपास होगी। हालांकि सरकार सब्सिडी देकर इनके दाम कम कर सकती है। जब 2-3 लाख चूल्हे बिकेंगे तो सरकार इस पर सब्सिडी देगी, जिसके बाद इसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये तक हो सकती है।
जरूर पढ़े: ये छोटा Portable Solar Generator, TV से लेकर लैपटॉप तक सभी को सप्लाई कर सकता है बिजली, जानें क़ीमत