मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है,
कि झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, उन्होंने कहा कि कोई बच्चों से इस तरह की भाषा में बात कैसे कर सकता है. एसपी का बच्चों से बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार कॉलेज में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसे लेकर 150 छात्र-छात्राओं ने थाने पहुंचकर सभी को ग्रामीणों के खिलाफ खड़ा कर दिया था।
सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों को झाबुआ एसपी ने नशे में दी गालियां, शिवराज ने किया सस्पेंड #MPNews #Jhabua #MadhyaPradesh https://t.co/4RMWxH4NGi pic.twitter.com/mB8D9LtCeN
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 19, 2022
एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई, इस मामले में जब छात्रों ने झाबुआ SP से चर्चा की तो उन्होंने अभद्र तरीके से बात की, जिसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सीएम शिवराज सिंह जब चौहान पहुंचे तो उन्होंने इस मामले में निर्देश देते हुए तत्काल एसपी को हटा दिया।
तबादला आदेश जारी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
INDORE: शहर में रात को भी खुला रहेगा बाजार, नहीं होगा सूर्यास्त! बशर्त जारी हुआ पहला आदेश
मध्यप्रदेश का ये नेशनल हाईवे, आज से 3 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा
हनुमान जी की मूर्ति ने झपकाईं पलकें, मंदिर में दिखा चमत्कार, देखें चौंकाने वाला वीडियो
शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा शिक्षक, बच्चे घबराकर क्लास से भागे, देखे वीडियो
पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों को झाबुआ एसपी ने नशे में दी गालियां, @ChouhanShivraj ने हटाया #MPNews #Jhabua #ShivrajSinghChouhan @drnarottammisra @DGP_MP https://t.co/4RMWxH4NGi pic.twitter.com/kgF7KjUbZB
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 19, 2022