पैसे दो फिर किसी का भी फोन हैक करवा लो’, कंपनी के इस ऑफर पर मचा बवाल

हैकपेगासस के बाद अब स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी इंटेललेक्सा भी सुर्खियों में आ गई है। इस कंपनी का दावा है कि यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन को हैक कर सकती है। हालांकि, इसका उपयोग करने की लागत बहुत अधिक है। इसके बाद से इस जासूसी कंपनी को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है।

Pegasus (हैक) हाल ही में काफी चर्चा में रही 

एनएसओ ग्रुप पर अपने स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से लोगों के मोबाइल हैक करने का आरोप लगा और उन पर नजर रखी। अब एक और स्पाई सॉफ्टवेयर सुर्खियों में आया है। हम यहां स्पाईवेयर कंपनी Intellexa की बात कर रहे हैं। इसकी सर्विस को लेकर कंपनी का दावा है कि Android और iOS दोनों डिवाइस को हैक किया जा सकता है।

इसके लिए कंपनी मोटी रकम भी लेती है

स्पाई सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की कंपनी की फीस 80 लाख डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) रखी गई है। मैलवेयर स्रोत कोड प्रदाता Vx-अंडरग्राउंड का एक दस्तावेज़ Intellexa के प्रस्ताव को दर्शाता है। इसमें Android और iOS डिवाइस को हैक करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े: Khandwa में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मूर्तिकार ने उठाया बड़ा कदम,जाने.

इसको लेकर एक ट्वीट भी किया गया है

जिसमें लीक हुए दस्तावेज के बारे में कहा गया है कि आईओएस रिमोट कोड एक्जीक्यूशन जीरो-डे फॉल्ट का फायदा उठाता है। इस पर 8,000,000 डॉलर खर्च होंगे। यह ऑफर 10 Android और iOS की तरह इस डिवाइस को संक्रमित करने वाला बताया जा रहा है।

सुरक्षा सप्ताह ने इसकी जानकारी दी है

दस्तावेज गोपनीय बताया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि यह iOS 15.4.1 और लेटेस्ट Android 12 तक को टारगेट कर सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ऑफर रिमोट और वन क्लिक ब्राउजर बेस्ड फॉल्ट के लिए है।

यह जासूसी सॉफ्टवेयर निर्माता यूरोप से है

यह पेलोड को उपयोगकर्ताओं के एंड्रॉइड या आईओएस मोबाइल में इंजेक्ट करने की अनुमति देता है। आपको बता दें कि Intellexa एक यूरोपियन कंपनी है। अब इस दस्तावेज के खुलासे के बाद कंपनी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कंपनी ने फिलहाल इस पर कोई सफाई नहीं दी है।

यह भी पढ़े: पुष्पा स्टाइल में टैंकर में स्मगलिंग, आधे में पानी-आधे में डोडाचूरा, ​​​​​​​मंदसौर में स्मगलर ने बनवाया स्पेशल टैंकर