GAS Cylinder News : गैस सिलेण्डर वालो के लिए बहुत बूरी खबर जाने कितने मे हुआ GAS सिलेण्डर

GAS Cylinder News:- बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम जनता जूझ रही है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को पिछले पांच महीने से कोई राहत नहीं मिली है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग कम करने को विवश हैं।

GAS Cylinder News:- क्योंकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हजार के आंकड़े के पार बने हुए हैं. और अब सर्दी का मौसम आ गया है जिसमें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की खपत बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में लोगों को इतना महंगा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

GAS Cylinder News

आपको बता दें कि कमर्शियल एलपीजी नॉन-सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी की जा रही है। लेकिन घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम पिछले छह महीने से स्थिर बने हुए हैं। जो लोग पहले एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे।

वे अब एलपीजी गैस सिलेंडर छोड़कर फिर से लकड़ी और बर्तनों से खाना बनाने को मजबूर हैं। यह गौर करने वाली बात है। कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में इस समय घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की क्या कीमतें लागू हैं।

यह भी पढ़े:- Two Brieds – One Groom: दो जुड़वा इंजीनियर बहनों ने की एक ही लड़के से शादी, दर्ज हुआ केस

गैस सिलेंडर मूल्य सूची

लखनऊ 1090.5 रुपये
उदयपुर 1084.5 रुपये
आइजोल 1205 रुपये
श्रीनगर 1169 रुपये
बैंगलोर 1055.5 रु
कन्या कुमारी 1137 रुपये
अंडमान 1129 रुपये
रांची 1110.5 रुपये
शिमला 1097.5 रुपये
डिब्रूगढ़ 1095 रुपये
लेह 1299 रुपये
इंदौर 1081 रुपये
कोलकाता 1079 रुपये
देहरादून 1072 रुपये
चेन्नई 1068.5 रुपये
आगरा 1065.5 रु
चंडीगढ़ 1062.5 रु
विशाखापत्तनम 1061 रुपये
अहमदाबाद 1060 रुपये
पटना 1142.5 रुपये
भोपाल 1058.5 रुपये
जयपुर 1056.5 रु
दिल्ली 1053 रुपये
मुंबई 1052.5 रुपये

चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो नवंबर महीने में भी इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1744 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1846 रुपये होगी।

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1696 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस वजह से उपभोक्ताओं के लिए यह एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े:- Bharat Jodo Yatra में ‘मोदी-मोदी’ के लगे नारे, राहुल गांधी ने लोगों को दी फ्लाइंग Kiss, वीडियो हुआ वायरल