भोपाल। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ भोपाल के प्रात निकाय के आह्वान पर आज दिनांक 14.04.2022 को चौथे चरण का आंदोलन माननीय प्रांत अध्यक्ष महोदय महेंद्र शर्मा प्रांत संरक्षक निहाल सिंह की जाट मीडिया प्रभारी अजय जी दुबे आदि प्रांत कार्यकारिणी के उपस्थिति में धार जिले से सैकड़ों कर्मचारियों ने,
भोपाल कर्मचारी भवन उपस्थिति देकर चौथे चरण के आंदोलन को धरना आंदोलन का रूप देकर गए अपनी एकता का परिचय दिया। उक्त बैठक में समस्त जिलों से आए जिलाध्यक्ष ने अपना उद्बोधन दिया एवं अपने उद्बोधन में धार जिला जिला अध्यक्ष दंगल दास बैरागी ने 20 सूत्री मांगों का निराकरण के लिए,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान से जायज मांगों का निराकरण कराने के लिए चौथा चरण क्या आंदोलन को सफल किया। धार जिले के हमारे प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र जी शर्मा संरक्षक निहाल सिंह जी जाट मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री अजय जी दुबे धार जिले की ओर से,
श्रीफल नारियल एवं साफा पहनाकर के प्रांतीय पदाधिकारी का स्वागत किया एवं अंशकालीन स्थाई कर्मचारी दैनिक वेतन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोटवार आदि कर्मचारियों के लिए जायज मांगों के निराकरण करवाने में शासन से पूरी ताकत से लड़ने के लिए समस्त जिलों से एक आवाज में,
निराकरण की मांग की बैठक में धार जिले से श्रीमती सागर सिसोदिया श्रीमती मंजुला मंडलोई संजय निर्मल धर्मेंद्र विरले हीरालाल उपाध्याय गणेश दीपा सोलंकी सुरेश गोयल नारायण की दायमा भारत सिंह ठाकुर प्रांतीय सचिव भगवान बैरागी राजेंद्र रावत कैलाश बघेल राधेश्याम चौहान राधेश्याम पटेल,
शेरसिंह जमरा, दिनेश परिहार, सतीष शर्मा, अर्जुन मौर्य, शोभाराम डावर, सुनीता अलावा, संतोषी सोलंकी, आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में आंदोलन सफल हुआ।
यह भी पढ़े: राज्यपाल के हाथों सुधीर भाई चैंपियंस ऑफ चेंज मध्यप्रदेश पुरस्कार से होंगे सम्मानित
हनुमान मंदिर में 4 दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा