- महिला न्याय के लिए काट रही अधिकारियों के चक्कर।
- मुख्यमंत्री से मिलेगी, समस्या हल नहीं हुई तो दी बच्चों सहित आत्मदाह की चेतावनी।
उज्जैन। ग्राम पंचायत नवाखेड़ा इंदौर रोड पर कॉलोनाइजर के दबाव में आकर एक विधवा महिला को अपने बरसों पुरानी पट्टे की जमीन पर बने मकान को छोड़कर जाने का दबाव बनाया जा रहा है। करीब 10 सालों से महिला को परेशान किया जा रहा है,
जब महिला शिकायत करती तो कुछ दिन कॉलोनाइजर चुप बैठ जाता फिर जब मामला ठंडा हो जाता तो फिर धमकी देना प्रारंभ कर दिया जाता, वर्तमान में विगत दो महीने से विधवा महिला कोठी के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगा रही है।
ग्राम पंचायत नवाखेड़ा कराड़िया इंदौर रोड पर,
दुर्गाबाई के ससुर बाबू सिंह जाती गायरी को लगभग 30 से 40 वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे की जमीन दी गई जिस पर वह तीन पिढ़ीयो से कच्चा मकान बनाकर रह रही है। कुछ साल पहले इंदौर के कॉलोनाइजर द्वारा सीकर रेसिडेंसी के नाम से उसके मकान के पीछे कालोनी का निर्माण किया गया।
तब से ही कालोनाइजर के दवाब में आकर पैसे की सांठगांठ कर दुर्गा बाई को वहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। दुर्गाबाई के पति की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों के साथ मजदूरी कर कर अपना जीवन यापन कर रही है।
ऐसे में कॉलोनाइजर व प्रशासनिक अधिकारी उस पर बरसों पुराने घर को छोड़कर जाने का दबाव बना रहा है। दुर्गा बाई ने बताया कि उक्त जमीन के उसके पास में सभी कागजात मौजूद है और उसको लेकर वह अभी तक सभी आला अधिकारी से शिकायत कर चुकी है,
लेकिन अभी तक कोई भी निराकरण नहीं निकाला हैं। अब वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलना चाहती हैं और उसके बाद भी इसका कोई निराकरण नहीं निकाला तो वह भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने अपने बच्चों के साथ मिलकर आत्मदाह कर लेंगी।
यह भी पढ़े: सहजयोग सीखने में अंर्तदर्शन के लिए श्री कृष्ण की लीला से उपयोगी हैं संदेश