आज से चेटीचंड महापर्व होगा शुरू, रॉकस्टार नील तलरेजा की प्रस्तुति पर झूमेगा सिंधी समाज

चेटीचंड महापर्व

  • आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ होगी भव्य आतिशबाजी।
  • सिन्धी समाज रॉकस्टार नील तलरेजा की रंगारंग प्रस्तुति पर झूमेगा।
  • आज 31 मार्च से 3 अप्रैल तक सिन्धी समाज मनाएगा झुलेलाल जन्मोत्सव।

उज्जैन। आज 31 मार्च से 3 अप्रैल तक सिन्धी समाज झुलेलाल जन्मोत्सव मनाएगा। चेटीचंड महापर्व की शुरूआत आज से होगी। आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ भव्य आतिशबाजी के बीच सिन्धी समाज रॉकस्टार नील तलरेजा की रंगारंग प्रस्तुति पर झूमेगा।

इसी उपलक्ष्य में संतराम सिन्धी कालोनी में छोले बटुरे, दाल पकवान, पाव भाजी सहित कई प्रकार के सिन्धी व्यजनों का लुत्फ उठाएंगे। इस बार चेटीचंड महापर्व तीन दिवसीय होगा।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलें लगाए जाएंगे। संतराम सिंधी कॉलोनी में चेटीचंड महापर्व पर आज मुंबई के रॉकस्टार नील तनेजा द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसमें महिलाएं युवतियां, युवा व बुजुर्ग डांस करेंगे।संतराम सिंधी कॉलोनी को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है,

भव्य गेट बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र होगा। चेटीचंड महापर्व 2 अप्रेल को मनाया जाएगा। सिंधु जागृत समाज के बैनर तले संतराम सिंधी कॉलोनी में सुबह 9 बजे भव्य विशाल वाहन रैली निकलेगी जो टावर पर एकत्रित होगी। उसके बाद विभिन्न मार्गों से होती हुई इंदिरा नगर पर समाप्त होगी।

इस दौरान विशाल भगवा रैली का जगह-जगह भव्य मंच बनाकर रैली का स्वागत सत्कार होगा। 3 अप्रैल रविवार को दशहरा मैदान में इंटरनेशनल सिंधी संगीतकार जतिन उदासी की रंगारंग लाइट एंड साउंड के बीच होगी प्रस्तुतियां। जिस पर उज्जैन का संपूर्ण सिंधी समाज प्रस्तुतियों पर जमकर झूमेगा।

इस पूरे भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक महेश परयानी, संतोष लालवानी, कार्यक्रम सचिव गोपाल बलवानी, सिधु जाग्रत समाज के अध्यक्ष दौलत खेंमचनदानी ने सम्पूर्ण सिंधी समाजजनों से अपील की है कि आप पूरे परिवार रिश्तेदार को भी आमंत्रित करें,

वहीं संतराम सिन्धी कालोनी के कार्यक्रम के सूत्रधार किशोर मुलानी, जितेंद्र कृपलानी व कमल शाहलानी धर्मेन्द्र खुभचन्दानी, हरीश टेकवानी जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं।समाज के मीडिया प्रभारी संतोष कृष्णानी ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील करते हुए झुलेलाल साई के दरबार में शामिल होकर रंगारंग सांस्कृतिक इंटरनेशनल संगीत कार जतिन उदासी सुर मधुर प्रस्तियों झूमने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़े: सहजयोग सीखने में अंर्तदर्शन के लिए श्री कृष्ण की लीला से उपयोगी हैं संदेश