चामुंडा माता मंदिर समिति ने श्रध्दालुओं के लिए प्रारंभ की चाय एवं ठंडे जल की व्यवस्था

चामुंडा माता
अब चामुंडा माता मंदिर पर श्रध्दालुओं को चाय के साथ मिलेगा ठंडा पानी

उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर सायं कालीन ठंडे पानी एवं चाय प्रसादी की व्यवस्था प्रारंभ की। चामुंडा माता मंदिर पर यह सुविधा श्रध्दालुओं को प्रतिदिन सायं 6 से रात्रि 11 बजे तक प्राप्त होगी।

आम दर्शनार्थी गर्मी के मौसम में शाम के समय अत्यधिक मात्रा में आते हैं जो प्रसादी के रूप में चाय एवं ठंडा पानी उपयोग कर सकेंगे। चाय एवं ठंडे पानी प्रसादी व्यवस्था का शुभारंभ संयोजक पं. शरद चौबे एवं सुनील चौबे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पं. निखिल चौबे एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शाह, रमेश टेमनिया, ऋषि पटेरिया, सुनील नागर, किशोर मुलानी, पं. वरुण पंड्या, पंकज सूर्यवंशी, संदीप परमार, कमल देवड़ा, अश्विन नरूला, श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र दाभाड़े, श्याम राठौर, विशाल सिनोरिया, बंटू यादव, रोशन यादव, रमाशंकर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

पं. वेदांत चौबे एवं राजेंद्र शाह ने बताया कि उक्त व्यवस्था मंदिर पर उज्जैन शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण जनता एवं दर्शनार्थी आते हैं उनके लिए गर्मी को देखते हुए व्यवस्था की गई। श्रध्दालु मंदिर पर आकर्षण का केंद्र बने उज्जैन दर्शन सप्त तीर्थ चार धाम 51 शक्ति पीठ के दर्शन करने के साथ ही भोजनशाला में निरंतर प्रसाद वितरण का लाभ ले रहे हैं। यहां निशुल्क जूता चप्पल की स्टैंड की व्यवस्था भी है।

यह भी पढ़े: मप्र कैबिनेट ने नवविवाहितों के लिए कन्या विवाह अनुदान बढ़ाकर 55,000 रुपये किया

शंका से समाधान की कथा का नाम है रामचरित मानस

डॉ. नारायण: भारत वर्ष के 87 स्थानों से स्वतंत्रता सेनानियों की पावन भूमि की मिट्टी की एकत्रित