
दिनेश पाटनी। 3 अप्रैल रविवार को महू तहसील के ग्राम शिवनगर में बाबा रामदेव के मंदिर का लोकार्पण व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महू की लोकप्रिय विधायक एवं पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री म.प्र. शासन सुश्री उषा ठाकुर होंगी।
विशेष अतिथि समाजसेवी पंकज भाई संघवी, सेठ गिरधारी लाल जैन, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, विधायक प्रतिनिधि राम किशोर शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार द्वय आर्य रामलाल प्रजापति व राजेंद्र श्रीवास होंगे। कार्यक्रम संयोजक श्री छोटे लाल चौहान एवं किशोर भाई ने बताया,
कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण के पश्चात् बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुति राष्ट्रीय गायक भैरो सिंह चौहान, मंडी डायरेक्टर ताराचंद डोडवे एवं डॉ धीरज चौहान की मंडली अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन समाज-सेवी हरिराम चौहान एवं अंतर सिंह चौहान करेंगे।
अशोक मालवीय, सरदार मालवीय, नानूराम सांवरिया, गोविंद मालवीय, अमर सिंह , मदन लाल ग्रोवर, राम सिंह कायत, राजाराम कायत आदि गण्यमान्यजनो ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
यह भी पढ़े: प्रस्तावित भूमि पर नायरा एनर्जी के आऊटलेट का विरोध, कलेक्टर को दर्ज कराई आपत्ति
कॉलोनाइजर के दबाव में विधवा को बच्चों सहित घर से निकालने के प्रयास