34 वीं सशस्त्र बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में आनंद मेले का आयोजन किया

अमृत महोत्सव

  • 34वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल धार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
  •  अमृत महोत्सव के अंतर्गत आंनद उत्सव मेला भी आयोजित किया गया।

34वीं वाहिनी धार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित आनंद उत्सव में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  वाहिनी कमांडेन्ट श्री रोहित काशवानी की अध्यक्षता में उप सेनानी श्रीमती रचना भदोरिया के विशेष मार्गदर्शन में मेले का सफल आयोजन किया गया,

साथ ही विधायक निधि से स्वीकृत 10.39 लाख रूपए की राशि से नव निर्मित मांगलिक भवन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा पुलिस जवानों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धार विधायक श्री मति नीना विक्रम वर्मा, धार कलेक्टर श्री पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती नीना वर्मा द्वारा वाहिनी मुख्यालय में रोड़ के निर्माण हेतु राशि शीघ्र स्वीकृत कराने,

मांगलिक भवन के विस्तार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु घोषणा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन  में  वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े: नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को शहीद भगत सिंह के नाम पर नामकरण करने का प्रस्ताव पारित

श्री दादाजी दरबार में ट्रस्ट द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे निर्माण कार्य