एक लापता चोर ने मंदिर से चुराए लाखों के सामान फिर लेटर लिख वापस लौटाए, लेटर पढ़ लोग हैरान

चोरसोशल मीडिया पर चोर की चिट्ठी वायरल हो रही है. चोर ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘मैंने जो गलती की है उसे माफ कर दो। मुझे इस वस्तु से बहुत कष्ट हुआ है इसलिए मैं इस वस्तु को वापस रख रहा हूँ।’ चोरी 24 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के बालाघाट के एक मंदिर में हुई थी। चोर ने जैन मंदिर के कई कीमती सामान चुरा लिए।

इस मामले को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आ रहा है. चोर ने जैन मंदिर से चोरी का सारा सामान वापस कर दिया है। इसके साथ ही चोर ने एक पत्र भी लिखा है। चोर की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पत्र के साथ चोर ने मंदिर से चोरी हुए 9 चांदी के छतरियां और एक चांदी का भजन भी वापस रख दिया है।

यह भी पढ़े: Wine: मुंह से अब कभी नहीं आएगी शराब की बदबू, किसी को नहीं लगेगा पता, बस करे ये

चोर ने चिट्ठी में क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर चोर की चिट्ठी वायरल हो रही है. चोर ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘मैंने जो गलती की है उसे माफ कर दो। मुझे इस वस्तु से बहुत कष्ट हुआ है इसलिए मैं इस वस्तु को वापस रख रहा हूँ।’ चोर ने पत्र में आगे अनुरोध किया कि ‘जिसे यह सामान मिले, उसे जैन मंदिर को दे दो’, चोर ने अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने पत्र के अंत में लिखा कि ‘मैं एक लापता निवासी हूं।’

चोर का ये लिखा हुआ लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चोर ने लाखों रुपये का माल लौटा दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी चोर की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के बालाघाट के जैन मंदिर में चोरी हो गई थी. चोरों ने लाखों रुपये का माल चुरा लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार चोर ने चोरी का सामान जैन मंदिर के पार स्थित पंचायत भवन के पास वापस रख दिया. चोर ने चोरी के सामान के साथ एक पत्र भी वहां मौजूद गड्ढे के पास एक बैग में रख दिया। चोर की इस हरकत से आसपास के लोग हैरान हैं।

यह भी पढ़े: Relationship story: लव स्टोरी के बीच अड़चन बन रहा था पति, जेठ के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये काम