1976 बेंच की छात्राओं ने एमएलबी स्कूल पहुंच पुरानी यादों को किया ताजा

स्कूलखंडवा। नगर की स्कूल और कालेजों में पढ़कर खंडवा के विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई के माध्यम से अच्छे पदों पर बैठ कर खंडवा का नाम रोशन किया है। रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मी बाई कन्याशाला, एसएन कालेज, गल्र्स कालेज में पढ़कर कई विद्यार्थी उच्चपदों पर पहुंचे हैं,

और कई विद्यार्थी विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समाजसेवी सुनील जैन बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या शाला में सन 1976 बेच मैं 11 वीं कक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राएं एकत्रित हुई यहां पर इनके द्वारा अपनी पुरानी यादों को ताजा किया गया।

साथ ही उन शिक्षिकाओं से भी बात व मुलाकात की जिन्होंने उन्हें पढ़ाया था। सभी ने अपने-अपने क्लास रूम में जाकर पुरानी यादों को ताजा किया। खेल ग्राउंड गेम भी खेले और डांस भी किया। 1976 बेंच की खंडवा की छात्रा किरण साध, सरोज श्रीवास्तव, इंदू मिटावलकर, कृष्णा तिवारी, साधना जैन,

तिलोत्तमा पंडित, निपुर्ण जैन, सुधा जायसवाल, वंदना मिटावलकर, उषा गाढ़ेकर, विद्या जैन, प्रभा मिटावलकर, सुलभा कुलकर्णी, संध्या खले, जितेन चौहान, ज्योतस्ना तिवारी, रूखसाना आजाद जो पुना, जबलपुर, छिंडवाड़ा, इंदौर, कसरावद, कोटा, खंडवा व अन्य शहरों से खंडवा महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल पहुंची और पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान प्राचार्य अनुराधा गुप्ता द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े: विक्रमोत्सव 2079 के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर हुई वैदिक मंत्रो की अंत्याक्षरी