ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा पर बने इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) और ओंकारेश्वर बांध (Omkareswar Dam) के गेट खोल दिए गए हैं। करीब शाम 4:00 बजे इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोलकर 2154 क्यूमेक्स तथा पावर स्टेशन (Power Station) से 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं।
वही करीब 1/2 घंटे के बाद शाम 4:30 बजे ओंकारेश्वर बांध (Omkareswar Dam) के 9 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से 2000 क्यूमेक्स तथा पावर स्टेशन से 2088 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह से दोनों बांधो से कुल लगभग 8082 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं।
शाम 4:30 बजे जो गेट खोले गए हैं, इसमें 3 गेट 1.5 मीटर, 2 गेट 1 मीटर और 4 गेट 1/2 मीटर ऊंचाई तक खुले हैं। गेटों से 2000 क्यूमेक्स तथा Power Station पर इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन कर 2088 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं।
इधर इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के 12 गेट खोले गए हैं। 6 गेट की 1/2 मीटर रखी गई है इस तरह इंदिरा सागर से 2154 क्यूमेक्स पानी तथा पावर स्टेशन से 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
कुल पानी का 3994 क्यूमेक्स पानी बांधो के गेट से छोड़ा जाएगा, डैम से 9 मीटर पानी खाली किया जाएगा। बांधो के गेट ओपन करने से पहले की कंडीशन में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) में पानी का कुल भराव लगभग 260 मीटर के करीब था जबकि इसकी कुल भराव कैपेसिटी लगभग 260 से 262 मीटर के आस-पास है।